अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 30,000 रु तक की साहयता राशि -2025

छात्राओं को कॉलेज शिक्षा जारी रखने में सहायता करने के लिए एक पहल

अज़ीम प्रेमजी फ़ाउण्डेशन भारत में शिक्षा की गुणवत्ता व समान उपलब्धता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल इसी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक और  कदम है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल के तहत ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हासिल करने के लिए मदद की जाती है। इस स्कॉलरशिप के तहत कॉलेज की शिक्षा हासिल करने के लिए मदद के तौर पर वार्षिक 30,000 रुपयों की सहायता की जाती है। यह स्कॉलरशिप छात्राओं के पहले ग्रैजुएशन के लिए डिग्री या डिप्लोमा पूरा होने तक उपलब्ध कराई जाएगी।

Importent Dates  |  महत्वपूर्ण तिथियां Application Fee  |  आवेदन शुल्क
पहला चरण :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू  :10-09-2025
  • अंतिम तारीख  : 30-09-2025
  • 00.00/- (Zero)
दूसरा चरण :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू :  10 -01 2026
  • अंतिम तारीख : 31 -01 -2026 
  • 00.00/- (Zero)
Follow eMitra News  www.emitranews.co.in

 

Eligibility Criteria  |  पात्रता मापदंड
  • स्थानीय सरकारी स्कूलों या कॉलेज से 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में पास होना अनिवार्य है। यह स्कूल नीचे बताए गए राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में होना चाहिए।
  • आवेदन के समय भारत में कहीं भी सरकारी  संस्थान या विश्‍वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्‍वविद्यालय के मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2 से 5 वर्षों की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष (2025-26 के अकादमिक सत्र) में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया होना चाहिए।
Haw to Apply  |  आवेदन कैसे करें

Azim Premji Foundation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप पोर्टल देखें। Azim Premji Foundation+1

आवेदन का समय: 2025‑26 सत्र की आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2025 में शुरू हो गई है । Azim Premji Foundation+1

जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें जैसे कि:

क्लास 10 और 12 की मार्कशीट्स Azim Premji Foundation

कॉलेज एडमिशन प्रमाणपत्र या ट्यूशन फीस रसीद Azim Premji Foundation

बैंक खाता विवरण और आधार कार्ड आदि Azim Premji Foundation

आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा, और कोई फीस नहीं है।

Docoments   | दस्तावेज़ 
आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए दस्तावेज़ ऑनलाइन जमा करने होंगे। यह दस्तावेज़ हमारी वेबसाइट के ज़रिए ही जमा करने होंगे। ख़ासतौर पर ध्यान रखें कि इस आवेदन को जमा करने के लिए कोई भी फीस या शुल्क नहीं जमा करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बैंक पासबुक
  • 10वी मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रेवश का प्रमाण

 

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS  |  कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
Notificaion Click Here
Apply Now Click Here
Official Website Click Here
HomePage Click Here
Follow eMitra News WhatsAap Channel Click Here
YouTube Click Here

 

6 thoughts on “अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 30,000 रु तक की साहयता राशि -2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top